नई दिल्ली २४ जनवरी : अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने जूली टर्नर को उत्तर कोरिया में मानवाधिकारों के लिए विशेष दूत नियुक्त किया है। अमरीकी राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम के विरोध के प्रयासों के साथ मानवाधिकारों के मुद्दे का तालमेल कैसे बैठे इस बात पर बहस के बीच यह पद 2017 से रिक्त था। जूली टर्नर लंबे समय से राजनयिक हैं और फिलहाल ब्यूरो ऑफ डेमोक्रेसी में पूर्वी एशिया और प्रशांत कार्यालय की निदेशक हैं। वे कोरियाई भाषा बोलती हैं और इससे पहले उत्तर कोरियाई मानवाधिकारों के संबंध में दूत के कार्यालय में विशेष सहायक के रूप में काम कर चुकी हैं। 2021 में कार्यभार संभालने के बाद जो बाइडन ने कथित तौर पर संकल्प लिया था कि मानवाधिकार उनकी विदेश नीति के केन्द्र में होंगे, लेकिन उत्तर कोरिया से संबंधित यह पद खाली था।
2023-01-24