नई दिल्ली १४ जनबरी: विश्व स्वास्थ्य संगठन-डब्ल्यूएचओ ने दक्षिण-पूर्व एशिया के सभी देशों से खसरे पर नियंत्रण पाने के लिए तत्काल और त्वरित उपाय करने को कहा है। पिछले दो वर्षों में 90 लाख बच्चों का टीकाकरण नहीं होने के कारण इस बीमारी का खतरा बढ़ गया है।
दक्षिण-पूर्व एशिया में डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा है कि खसरे के प्रभाव को तत्काल रोकने की आवश्यकता है और इससे बचाव के सभी उपाय तेज गति से होने चाहिए।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि साल 2019 में खसरा टीकाकरण का कवरेज पहले टीके के लिए सर्वाधिक 94 प्रतिशत और दूसरी डोज़ के लिए 83 प्रतिशत था। हालांकि, 2021 में इसमें काफी कमी आई और 86 प्रतिशत बच्चों को पहला टीका लगाया गया तथा 76 प्रतिशत बच्चों को ही दूसरी डोज़ दी गई। करीब 90 लाख बच्चों को खसरे का टीका नहीं लगा है और 53 लाख बच्चों का आंशिक रूप से टीकाकरण हुआ है।