नई दिल्ली ०८ जनुअरी : वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन आज राजस्थान के कोटा में क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम में हिस्सा लेंगी। इस अवसर पर 31 हजार से अधिक लाभार्थियों को एक हजार 407 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण दिया जाएगा। ये ऋण सरकार की कल्याणकारी योजनाओं- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्व- सहायता ग्रुप क्रेडिट लिंकेज, किसान क्रेडिट कार्ड, स्टैंड अप इंडिया स्कीम और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत दिए जाएंगे।
कार्यक्रम में विनिर्माण, खाद्य प्रसंस्करण और जन सेवा से जुड़े उद्यमियों को भी अपनी वित्तीय स्थिति सुदृढ़ करने का अवसर दिया जायेगा। पशुपालकों के लिए पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक लाख 60 हजार रुपये तक का ऋण सुनिश्चित किया गया है। रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से 10 हजार रुपए और उत्पादन, प्रसंस्करण तथा सेवा क्षेत्र से जुड़े छोटे उद्यमियों को 50 हजार रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
इससे पहले, सुश्री सीतारामन ने कोटा में कोचिंग संस्थान के छात्रों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि देश के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि सरकार इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने तथा कौशल-आधारित स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने के प्रति संकल्पित है। सुश्री सीतारामन ने कहा कि देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।