नई दिल्ली २९ दिसंबर : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का तीन सौ 56वां प्रकाश पर्व देशभर में धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरू गोविन्द सिंह जी को नमन किया और मानवता के प्रति उनकी सेवा को स्मरण किया। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि उनका अदम्य साहस वर्षों तक लोगों को प्रेरण देता रहेगा।
बिहार में श्री गुरू गोविन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व उनकी जन्मस्थली पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में आधी रात को मनाया जाएगा। तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजाया गया है और शबद कीर्तन का आयोजन किया गया है। देश-विदेश से हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालु पावन गुरूद्वारे में अरदास में शामिल हो रहे हैं ।
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को प्रकाश पर्व की बधाई दी है।