भारत ऑस्‍ट्रेलिया आर्थ‍िक सहयोग और व्‍यापार समझौता आज से लागू

नई दिल्ली २९ दिसंबर: भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्‍यापार समझौता आज से लागू हो रहा है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया ने इस समझौते पर इस वर्ष दो अप्रैल को हस्‍ताक्षर किये थे। यह एक दशक के बाद, किसी भी विकसित देश के साथ भारत का पहला व्‍यापार समझौता है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस समझौते में द्विपक्षीय, आर्थिक और वाणिज्यिक संबंधों के सभी पहलू शामिल हैं।