नई दिल्ली २८ दिसंबर : राष्ट्रपति दौपदी मुर्मु ने छात्रों विशेषकर जनजातीय क्षेत्र के छात्रों से कहा है कि वे आत्मनिर्भर बनने के बाद उसका लाभ समाज को भी पहुंचायें। उन्होंने कहा कि समाज के प्रगति में योगदान करना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। राष्ट्रपति ने आज तेलंगाना में भद्राचलम में समक्का सरलम्मा जनजातीय पुजारी सम्मेलन का उद्घाटन के बाद असीफाबाद और महबूबा-बाद जिलों में एकलव्य रजेडेंसियल स्कूलों का वर्चुअली उद्घाटन करते हुए यह विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मुर्मु ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रसाद के नाम पर पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि समक्का सरलम्मा जैसे जनजातीय त्यौहार हमारी सांस्कृतिक स्वभाव और सदाचार को मजबूत करते हैं। राष्ट्रपति ने तेलुगु के महान कवि दशारधि की कविताओं के कुछ पंक्तियों को सुनाकर लोगों को मंत्र-मुग्ध किया। राष्ट्रपति मुर्मु ने तेलंगाना की इस पहली यात्रा में भद्राचलम और श्रीसैलम मंदिरों में देश के लोगों के खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की।
2022-12-28