नई दिल्ली २७ दिसंबर: अग्निवीर योजना के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर से चुने गए अग्निवीरों का सबसे पहला जत्था प्रशिक्षण के लिए भारतीय सेना में शामिल हो गया है। उन्हें अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, लिपिक और स्टोरकीपर तकनीकी तथा अग्निवीर ट्रेड्समेन के रूप में प्रशिक्षण के लिए सेना में शामिल किया गया है। शारीरिक जांच, मेडिकल जांच, लिखित परीक्षा और दस्तावेजों के सत्यापन सहित विभिन्न प्रकार की कठिन जांच प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद लगभग 200 अग्निवीरों को चुनकर श्रीनगर के सेना भर्ती केन्द्र से सेना की अलग-अलग रेजिमेंटों के लगभग 30 प्रशिक्षण केन्द्रों में भेजा गया है। उनका प्रशिक्षण पहली जनवरी से शुरू होगा।
अग्निवीर योजना के लिए उम्मीदवारों का चयन और उन्हें प्रशिक्षण के लिए भेजने की प्रक्रिया स्थानीय प्रशासन के आपसी तालमेल और सम्मिलित प्रयासों से पूरी हुई। इसमें कश्मीर के संभागीय आयुक्त और उनके दल तथा चिनार कोर के निरंतर समर्थन के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने के लिए उम्मीदवारों का अपना समर्पण भी शामिल है। सड़क परिवहन से जुड़ी समस्याओं और कड़ाके की सर्दी के बावजूद उम्मीदवारों ने प्रशिक्षण केन्द्रों पर समय से पहुंचकर शानदार जोश और उत्साह का परिचय दिया है। वे अगले छह महीने में अग्निवीर की अपनी नई भूमिका निभाने के लिए तैयार हो जाएंगे।