नई दिल्ली २६ दिसंबर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ० मनसुख मांडविया कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के बारे में आज वर्चुअल माध्यम से भारतीय चिकित्सा संघ-आईएमए के साथ बैठक करेंगे। कुछ दिन पहले डॉ. मांडविया ने विश्व में कोविड के बढते मामलों के मद्देनजर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से भी बैठक की थी। बैठक के दौरान उन्होंने राज्यों को सलाह दी थी कि वे सतर्क रहें और कोविड से निपटने के लिए तैयार रहें। उन्होंने ये भी कहा था कि वे कोविड के नए वेरियंट का पता लगाने के लिए सक्रिय रहें।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर चुके हैं जिसमें उन्होंने पूरी तरह सावधानी बरतने की सलाह दी थी। आगामी त्योहारों के मद्देनजर उन्होंने अपील की थी कि मॉस्क सहित कोविड से संबंधित सावधानियां बरती जाएं।