नई दिल्ली २४ दिसंबर: अमरीका और कनाडा में आए शक्तिशाली आर्कटिक तूफान से कई राज्यों में तकरीबन 15 लाख लोग बिजली संकट का सामना कर रहे हैं। दोनों देशों के अधिकांश तटीय इलाकों और मैक्सिको-अमरीका सीमावर्ती क्षेत्रों में शीतकालीन चेतावनी जारी की गई है। तूफान से नुकसान हो रहा और तापमान जमाव-बिन्दु पर पहुंच गया है। अमरीका में इस तूफान से कम से कम छह लोगों की मौत की खबर है। प्रमुख हवाई अड्डों से हजारों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। टेक्सास से माइने के बीच बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप्प होने से 14 लाख से अधिक लोगों पर असर पड़ा है। कनाडा के क्यूबेक और ऑन्टेरियो प्रांतों में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है जिसका तीन लाख 17 हजार 900 लोगों पर असर पड़ा है। अमरीका की राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा है कि मौसम संबंधी चेतावनी से लगभग 60 प्रतिशत अमरीकी जनता प्रभावित होगी।
उधर, कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया से लेकर न्यू फाउंडलैंड तक के अधिकांश हिस्सों में भी भीषण सर्दी और तूफान की चेतावनी जारी की गई है। टोरंटो सहित ओन्टेरियो के अधिकांश स्कूल बोर्डों ने कक्षाएं रद्द कर दी हैं।
अत्यन्त शक्तिशाली होने के कारण इस तूफान को बॉम्ब नाम दिया गया है।