नई दिल्ली २० दिसंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद सदस्यों से मोटा अनाज अंतर्राष्ट्रीय वर्ष 2023 को एक जन-आंदोलन बनाने का आह्वान किया है। श्री मोदी ने आज संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।
बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने प्रधानमंत्री के हवाले पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री ने दो पहलुओं पर जोर दिया है। पहला मोटे अनाज के माध्यम से चल रहे पोषण अभियान का प्रचार और दूसरा, मोटे अनाज से बने खाद्य पदार्थों को लेकर जागरूकता फैलाना जिससे जी20 की बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल प्रतिनिधि इसके महत्व को समझ सके। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के आहार में मोटे अनाज को शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया।
श्री जोशी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संयुक्त राष्ट्र को दिए गए सुझाव पर ही अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष 2023 मनाया जा रहा है. बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने जी20 बैठकों और देश में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।