नई दिल्ली १९ दिसंबर: अर्जेंटीना ने तीसरी बार फीफा फुटबॉल विश्वकप का खिताब जीत लिया है। कतर में कल रात रोमांचक फाइनल मुकाबले में अर्जेंटिना ने फ्रांस को पेनेल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया।
फाइनल मुकाबले में फुटबॉल प्रेमियों को रोमांच की ऐसी पराकाष्ठा देखने को मिली जो उन्हें कई सालों तक याद रहेगी। मैच के 80 मिनट के पहले तक अर्जेंटीना लियोनल मेसी और एजेंल डिमारिया के गोल की बदौलत दो-शून्य की बढत बनाकर आसान जीत की ओर बढ रहा था। ऐसे में फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ने सौ सैकेण्ड के अंदर दो गोल कर मैच का रूख ही बदल दिया। अतिरिक्त समय में मेसी ने एक ओर गोल कर स्कोर तीन-दो कर दिया। इसके बाद एम्बाप्पे ने हैट्रिक लगाते हुए स्कोर ड्रॉ कर दिया। पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने दो शानदार बचाव कर 36 साल बाद अपनी टीम को खिताब दिलाया। मेसी ने विश्व कप से ऐतिहासिक खिताबी विदाई गोल्डन बॉल पुरस्कार के साथ ली। वहीं आठ गोल करने वाले एम्बाप्पे को गोल्डन बूट मिला। मार्टिनेज को गोल्डन ग्लव्ज पुरस्कार से सम्मानित किया गया।