नई दिल्ली १८ दिसंबर : भारतीय जनता पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना के जवानों को हतोत्साहित करने वाली राहुल गांधी की टिप्पणी की आलोचना की है। नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जब भी देश की सेना साहस और बहादुरी का परिचय देती है तो वह देशवासियों के लिए गौरव का क्षण होता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की टिप्पणी भारतीय सेना का मनोबल गिराने वाली है। इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच हुई झड़प में चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों की पिटाई की।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी की निंदा की है । उन्होने कहा कि भारतीय सेना बहादुरी और पराक्रम का प्रतीक है। मीडिया से बातचीत में श्री नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी का बयान देश की सशस्त्र सेना का मनोबल गिराता है। भाजपा प्रमुख ने कहा कि श्री गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक और पुलवामा को लेकर भी सवाल उठाए थे।