नई दिल्ली १६ दिसंबर : सरकार ने कहा है कि भारत के सन्दर्भ में वैश्विक भुखमरी सूचकांक गलत तथ्यों पर आधारित है और ये देश की सही तस्वीर नहीं पेश करता है। महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज लोकसभा में बताया कि देश में 5 साल से कम उम्र के बच्चों के पोषण सूचकांक में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि वैश्विक भुखमरी सूचकांक को यथावत नहीं स्वीकार किया जा सकता क्योंकि यह किसी भी देश में भुखमरी की स्थिति का सही मूल्यांकन नहीं करता है। हाल ही में जारी वैश्विक भुखभरी सूचकांक में एक सौ 21 देशों की सूची में भारत को एक सौ सातवें स्थान पर रखा गया है।
2022-12-16