नई दिल्ली १४ दिसंबर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सभी सांसदों का आह्वान किया कि सभी को जी-20 से जुड़े कार्यक्रमों में भागीदारी करनी चाहिए, क्योंकि यह कार्यक्रम देश का है सरकार का नहीं। आज सवेरे नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि वे जी-20 से जुड़ी गतिविधियों में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के बारे में अपने विचार साझा करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां कहीं भी जी-20 की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं वहां स्वच्छता अभियान जैसी पहल के जरिए जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी।
इस अवसर पर गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया गया। श्री मोदी ने जीत का श्रेय पार्टी के प्रदेश प्रमुख सी आर पाटिल, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.जड्डा और पार्टी कार्यक्रर्ताओं को दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात विधानसभा का चुनाव एक मिसाल है कि किस प्रकार पार्टी कार्यकर्ताओं की ताकत से चुनाव जीता जा सकता है। बैठक में केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश की आर्थिक स्थिति पर विवरण प्रस्तुत किया, जिसमें बताया गया कि भारत तेज रफ्तार से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गई है और अन्य देशों की तुलना में देश में मुद्रास्फीति को बेहतर ढंग से नियंत्रित किया गया है।