व्‍यापार और निवेश के क्षेत्र में भारत लचीली वैश्विक मूल्‍य श्रृंखला बनाने पर जोर देगा- अमिताभ कांत

भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा है कि भारत की प्राथमिकताओं में जी-20 भागीदारों की ही नहीं, बल्कि विश्‍व के गरीब देशों की वे आकांक्षाएं भी परिलक्षित होंगी, जो अक्‍सर अनसुनी रह जाती हैं। आज उदयपुर में जी-20 शेरपा बैठक के दूसरे दिन प्रमुख संबोधन में श्री कांत ने कहा कि अध्‍यक्ष के रूप में भारत एक पृथ्‍वी, एक परिवार, एक भविष्‍य के लक्ष्‍य के अनुरूप कार्य करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का उल्‍लेख करते हुए श्री कांत ने कहा कि मौजूदा चुनौतियां केवल उम्‍मीद और सद्भाव से ही हल की जा सकती हैं।

श्री कांत ने कहा कि व्‍यापार और निवेश के क्षेत्र में भारत लचीली वैश्विक मूल्‍य श्रृंखला बनाने पर जोर देगा। उन्‍होंने कहा कि विकास के मामले में विकास आंकडों, सार्वजनिक डिजिटल प्‍लेटफॉर्म, साइबर सुरक्षा पर ध्‍यान दिया जाएगा। शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य से जुडे मुद्दों को भी भारत विशेष प्राथमिकता देगा।