नई दिल्ली 04 दिसंबर : फीफा विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में आज मौजूदा चैंपियन फ्रांस का मुकाबला पोलैंड से, जबकि इंग्लैंड का सामना सेनेगल से होगा। पिछले 16 सालों में फ्रांस एकमात्र ऐसी टीम है, जो मौजूदा चैंपियन होते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। दूसरी और पोलैंड ने 1986 के बाद नॉकआउट मुकाबलों में पहली बार जगह बनाई है।
फ्रांस और पोलैंड के बीच हुए मुकाबलों में फ्रांस को आठ बार जीत मिली है, जबकि पोलैंड तीन बार जीता है और पांच मैच ड्रॉ रहे हैं। रैंकिंग में फ्रांस चौथे और पोलैंड 26वें स्थान पर है।
आज के दूसरे मैच में पिछली बार सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड और दूसरी बार नॉकआउट में पहुंचने वाली सेनेगल आमने-सामने होंगी। आंकड़ों के हिसाब से इंग्लैंड का पलड़ा भारी है, लेकिन सेनेगल की टीम में युवा खिलाड़ी मौजूद हैं जो कड़ी टक्कर दे सकते हैं। रैंकिंग में इंग्लैंड पांचवें और सेनेगल 18वें स्थान पर है। दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।