थाईलैंड में, जूनियर एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारतीय खिलाडियों के पांच पदक पक्‍के

नई दिल्ली ०३ दिसंबर : भारतीय खिलाडियों ने थाईलैंड के नोन्‍थाबुरी में बैडमिंटन एशिया जूनियर चैम्पियनशिप में पांच पदक पक्‍के कर लिये हैं।

उन्‍नति हुड्डा, ज्ञान दत्‍तु और अनीश थोप्‍पानी एकल सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं।

डबल्‍स में अर्श मोहम्‍मद और संस्‍कार सारस्‍वत तथा जॉर्न जैसन और आतिश श्रीनिवास पी0 वी0 ने पदक पक्‍के किये। उन्‍नति हुड्डा ने 17 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं के क्‍वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की मिन जी किम को 21-15, 21-18 से हराया। अब सेमीफाइनल में उनका सामना जापान की मिलॉन योकोउची से होगा।

अंडर-15 पुरूष सिंगल्‍स र्क्‍वाटर फाइनल में ज्ञान दत्‍तु ने इं‍डोनेशिया के राडित्‍य वर्धन को 21-11, 13-21, 21-11 से पराजित किया। अनीश थोप्‍पानी ने इंडोनेशिया के ग्‍लैंड रूमोन्‍डोर को 22-20, 19-21, 21-12 से हराया।

इससे पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाडियों ने 2018 में पांच और 2019 में दो पदक जीते थे। कोविड महामारी के कारण यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दो वर्ष बाद आयोजित किया जा रहा है।