गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार आज शाम समाप्‍त हो जाएगा

नई दिल्ली ०३ दिसंबर: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार आज शाम समाप्‍त हो जाएगा। सभी राजनीतिक दल आज निर्धारित समय से पहले मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के अंतिम प्रयास कर रहे हैं। इस चरण में राज्‍य के 14 जिलों की 93 सीटों पर सोमवार को वोट डाले जाएंगे। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, केन्‍द्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी और पुरुषोत्‍तम रुपाला सहित भारतीय जनता पार्टी के कई नेता आज रैली और रोड-शो करेंगे। आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान, सांसद संजय सिंह और स्‍थानीय नेता अल्‍पेश कठीरिया, प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष जगदीश ठाकोर, सांसद शक्ति सिंह गोहिल कई स्‍थानों पर आज प्रचार करेंगे।