राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता की तैयारी शुरु, बच्चों की पाठशाला में लगा पंच

बेगूसराय, 27 नवम्बर (हि.स.)। जनवरी एवं फरवरी में पांडेचेरी में होने वाले ताइक्वांडो के सीनियर, जूनियर एवं कैडेट नेशनल प्रतियोगिता के लिए बेगूसराय के ताइक्वांडो खिलाडियों ने तैयारी शुरु कर दी है। इसकी पहल रविवार को बच्चों की पाठशाला के झुग्गी-झोपडी के ताइक्वांडो खिलाडियों की बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता से शुरुआत की गई है। जिसमें कोच मणिकांत के मार्गदर्शन में बच्चों की पाठशाला की 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रिफाइनरी कल्याण केन्द्र के उपाध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी वागीश आनंद ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास करने पर ही कामयाबी को हासिल किया जा सकता है, मेहनत ही सफलता की कुंजी है। मुख्य पर्यवेक्षक जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने कहा की बेगूसराय जिले के ताइक्वांडो खिलाडी काफी ऊर्जावान हैं। निश्चित रुप से आगामी होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के खिलाडी परचम लहराएंगे।

प्रतियोगिता के यैलो बेल्ट में सोनम कुमारी, तान्या सिंह, तनुजा श्री, चिराग आनंद, मयंक कुमार, सोनम कुमारी, आर्यन कुमार, अंकुश कुमार, आदित्य राज, कन्हैया कुमार, ज्योति कुमारी, रिशिका कुमारी, अंजलि कुमारी, ममता कुमारी, स्नेहा कुमारी, वेदान्त आदित्य एवं दिलखुश कुमार शामिल हुए। जबकि, ग्रीन बेल्ट में उज्ज्वल कुमार एवं स्वगता परिधी तथा ग्रीन वन बेल्ट में शीतल कुमारी, आयुष कुमार एवं अर्जित राज शामिल हुए।

वहीं, ब्लू बेल्ट में राजू कुमार, पायल कुमारी, प्रिया कुमारी, दिव्या रानी, तन्नु कुमारी, कीमती कुमारी, बादल कुमार, खुशी कुमारी, सोनाली कुमारी, अन्नु कुमारी, अंशु कुमार एवं कुमकुम कुमारी ने भाग लेते हुए पंच, किक, सेल्फ डिफेंस, बेसिक इत्यादि में सराहनीय प्रदर्शन किया। मौके पर माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव सह बच्चों की पाठशाला के संचालक रौशन कुमार, अशोक कुमार, रजनीकांत, सोनी, विकास एवं अमित सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *