नेपाल चुनाव में सत्तारूढ नेपाली कांग्रेस गठबंधन को बढ़त

काठमांडू/मोतिहारी, 23 नवम्बर (हि.स.)। नेपाल के संसदीय चुनाव में सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस और उसके सहयोगी दल लगातार बढत बनाये हुए है।

नेपाल माउन्टेन टीवी के रिपोर्टर श्याम गुप्ता ने मतगणना के नवीनतम रुझानों की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक के जो नतीजे आये है, उसके अनुसार सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस गठबंधन लगभग 75 सीटों पर आगे चल रही है। नेपाली कांग्रेस छह सीटें जीत चुकी है और 46 पर आगे चल रही है।

गठबंधन में उसकी सहयोगी पूूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड की पार्टी सीपीएन-एमसी 17 सीटों पर और सीपीएन-यूएस और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी दो-दो सीटों पर आगे चल रही हैं।वहीं पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (सीपीएन-यूएमएल) को तीन सीटों पर जीत मिल चुकी है और वह 38 सीटों पर आगे चल रही है।

चुनाव आयोग के मुताबिक सीपीएन-यूएमएल को सबसे ज्यादा 1,48,516 आनुपातिक वोट मिले हैं। दूसरे नंबर नेपाली कांग्रेस है,जिसे कुल 1,29,285 आनुपातिक मत मिले हैं। राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी को 66,236 आनुपातिक मत प्राप्त हुए हैं। प्रचंड की पार्टी को 64,236 आनुपातिक मतों मिले है।मिली रिपोर्ट के अनुसार

कार्यवाहक सरकार के प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा अपने प्रतिद्वंद्वी सागर ढकाल से 25,534 मतों से जीत गये है।देउबा अपने गृह जिले धनकुटा से सातबी बार चुनाव जीते है।