अहमदाबाद, 20 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को सौराष्ट्र में धुआंधार प्रचार कर अमरेली और बोटाद में भी सभाएं कीं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विरोधियों पर हमला किए और पूरे गुजरात में औद्योगिक व कृषि क्षेत्रों में परिवर्तन का जिक्र किया। उन्होंने राज्य में किए गए 20 सालों के विकास कार्याें को मील का पत्थर बताया।मोदी ने कहा कि विकास आने वाली पीढ़ियों के लिए जरूरी है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अब लोगों को कांग्रेस से कोई अपेक्षा नहीं है। मोदी ने राहुल गांधी का बिना नाम लिए कहा कि वे लोग नर्मदा विरोधियों को लेकर घूम रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गुजरात में पिछले 20 वर्ष में हजारों नए उद्योग स्थापित हुए, जिससे राज्य की नई छवि बनी और हजारों लोगों को रोजगार का अवसर मिला। अमरेली जिले के पीपावाव पोर्ट का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि यह पोर्ट पहले भी था, लेकिन नाम का अब वह जीवंत होकर अंतरराष्ट्रीय व्यापार का केन्द्र बना है। उत्तर भारत को जोड़नेवाला फ्रेट कोरीडोर पीपावाव से जुड़ेगा। समुद्री व्यापार बढ़ने से यह क्षेत्र गतिशील होगा।