रि-भोई (मेघालय),18 नवंबर (हि.स.)। रि-भोई जिलांतर्गत नंग्पो पुलिस थाना और बर्नीहाट पुलिस चौकी की टीम ने 14 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
रि-भोई पुलिस अधीक्षक गिरी प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नंग्पो पुलिस थाना और बर्नीहाट पुलिस चौकी की विशेष टीम ने संयुक्त अभियान के दौरान मणिपुर से असम जा रही नाइट सुपर बस (एमएन-01एए-0484) को शुक्रवार तड़के रोककर तलाशी ली। इस दौरान तीन लोगों को हिरासत लेकर गहन पूछताछ गई, जिसके बाद बस से 158 साबुनदानी के डिब्बे बरामद किए गए। जिनमें संदिग्ध वर्जित सामग्री थी।
मौके पर प्रारंभिक जांच करने पर पता चला कि बरामद सामग्री हेरोइन है। बरामद मादक पदार्थ का वजन 1.85 किग्रा पाया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रशीजुद्दीन (33, मणिपुर), सद्दाम हुसैन (34, मणिपुर) और मुहम्मद इकबाल हुसैन (31, मणिपुर) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।