नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। देश का पहला सहकारिता विश्वविद्यालय दिल्ली में खोला जाएगा। केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में इस बात की पुष्टि की।
वर्मा ने कहा कि सहकारिता विश्वविद्यालय खोलने को लेकर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है। केन्द्र सरकार दिल्ली में देश का पहला सहकारिता विश्वविद्यालय खोलने को लेकर विचार कर रही है।
वर्मा ने कहा कि सहकारिता से देश के लगभग 29 करोड़ लोग जुड़े हैं। इस क्षेत्र को प्रभावी और मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय सहकारी नीति का मसौदा तैयार किया जा रहा है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्तर की समिति का गठन किया गया है।
वर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार प्राथमिक कृषि ऋण समिति (पैक्स) को मजबूत बनाने और इसके दायरे को बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर काम कर रही है। केन्द्र की योजना है कि देश के सभी गांवों तक पैक्स को मजबूत किया जाए। इस कार्य में केन्द्र को लगभग सभी राज्य सरकारें सहयोग कर रही हैं।