हैदराबाद, 14 नवंबर (हि.स.)। राज्य में विधायकों की खरीद फरोख्त मामले की जांच करने के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आंध्र प्रदेश, हरियाणा, केरल तथा कर्नाटक के साथ-साथ हैदराबाद में भी कई स्थानों पर छापे मारे। इस कार्रवाई में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं।
एसआईटी के अधिकारियों ने 7 दल बनाकर अलग- अलग स्थानों पर छापे मारे। हैदराबाद पुलिस सूत्रों ने अनुसार रविवार देर शाम हरियाणा में रामचंद्र भारती के आवास के साथ-साथ कर्नाटक के पुत्रुर स्थित आवास पर छापा मारकर तलाशी ली गई। इससे पूर्व हैदराबाद में रविवार को नंद कुमार के आवास तथा होटल पर छापे मारे गए थे। फिल्म नगर के आदित्य हिलटॉप के अपॉर्टमेंट के छठे माले पर स्थित नंद कुमार के फ्लैट पर लगभग 6 घंटे तक तलाशी ली गई। उस समय नंद कुमार की पत्नी तथा पुत्र घर पर ही थे। वहां से अधिकारियों ने महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त कर ले गए। चैतन्यपुरी स्थित नंद कुमार के माता-पिता के आवास के साथ-साथ फिल्मनगर चौराहे पर स्थित उसके होटल डेक्कन चिकन में गत देर रात तक तलाशी ली गई।
तिरुपति में सिम्हायाजी से संबंधित आश्रम की भी एसआईटी के एक दल ने तलाशी ली है। केरल के कोच्चि में रह रहे एक चिकित्सक ने रामचंद्र भारती के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभाने का भी अधिकारियों को पता चला है। इसके बाद चिकित्सक के आवास पर छापा मारा गया। वहां पर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए। एसआईटी को जांच में यह भी पता चला कि एक राष्ट्रील दल के जनप्रतिनिधि के एक रिश्तेदार ने सिम्हायाजी को नगर लाने के लिए हवाई जहाज का टिकट आरक्षित करवाया था। इस जांच के दौरान कुछ और लोग गिरफ्तार हो सकते हैं।