कोकराझार (असम), 12 नवंबर (हि.स.)। कोकराझार जिला के श्रीरामपुर में पुलिस ने अभियान चलाते हुए एक करोड़ रुपये की मूल्य की लाल चंदन की लकड़ी जब्त की है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात भारी मात्रा में लाल चंदन की लकड़ी जब्त की गयी है। लकड़ी को घर के अंदर छुपा कर रखा गया था। लाल चंदन लकड़ी को 3 हजार रुपये प्रति कुंदा बेचने की कोशिश करने के दौरान पुलिस ने जब्त कर लिया।
चंदन लकड़ी की तस्करी मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जारागुरी गांव निवासी कनक ब्रह्म, गणक बसुमतारी, मालागुरी गांव निवासी अजीत कुमार नार्जारी और कचुगांव नंदीपुर गांव निवासी मनोज नार्जारी के रूप में की गयी है। चंदन की लकड़ी को कनक ब्रह्म के घर में छुपाकर रखा गया था।