प्रयागराज, 08 नवम्बर (हि.स.)। केतन कुशवाहा के हरफनमौला खेल की बदौलत झांसी मंडल ने वाराणसी मंडल को सात विकेट से हराकर राज्य स्तरीय बेसिक टीचर्स पुरुष-महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के खिताब पर कब्जा जमा लिया।
सीएवी इंटर कॉलेज मैदान पर मंगलवार को खेले गये फाइनल मैच में वाराणसी ने 11.4 ओवर में 130 रन (अमरीश यादव 57, नवीन सिंह 38, नारायण राजपूत व केतन कुशवाहा तीन-तीन विकेट) बनाये। जवाब में झांसी ने 10.4 ओवर में तीन विकेट पर 136 रन (केतन कुशवाहा 62, महेंद्र यादव 32 नाबाद, प्रभात यादव 24, जितेंद्र यादव 3-14) बना लिये।
इससे पहले महिला वर्ग में वाराणसी टीम के न आने के कारण प्रयागराज रेड और प्रयागराज ब्लू के बीच मैच हुआ। जिसमें प्रयागराज ब्लू ने छह ओवर में 40 रन (ज्योति अग्रवाल 40, रितु सिंह 2-05) बनाये। प्रयागराज रेड ने 3.4 ओवर में एक विकेट पर 43 रन (आरती 18 नाबाद) बना लिये।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने पुरस्कार वितरित किये। केतन को मैन ऑफ द मैच, प्रभात यादव को बेस्ट बैटर, रवि यादव बेस्ट बॉलर एवं केतन कुशवाहा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। प्रियंका, पूनम वर्मा, किरन सिंह, आशा शर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह् भेंट किया। आयोजन सचिव पूनम गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित एवं क्रिकेट कोच परवेज आलम ने समारोह का संचालन किया। मैच में खुर्शीद अहमद एवं मो. नबी ने अंपायरिंग और सूरज भारतीय ने स्कोरिंग की।