आईसीसी टी-20 विश्व कप: बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान सेमीफाइनल में

एडिलेड, 06 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर आईसीसी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही सेमीफाइनल की चारो टीमें निर्धारित हो गई हैं। इन चारों टीमों में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड शामिल हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने नजमुल हसन शान्तो के 54 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 127 रन बनाए। शान्तो के अलावा अफीफ हुसैन ने 24 और सौम्य सरकार ने 20 रन बनाये।

पाकिस्तान की तरफ से शाहिन शाह अफरीदी ने 4, शादाब खान ने 2, हारिस रऊफ और इफ्तिखार अहमद ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में पाकिस्तान ने 18.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाकर मैच जीत लिया। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 32, शान मसूद ने नाबाद 24 और बाबर आजम ने 25 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से नसुम अहमद,शाकिब अल हसन, मुस्तफिजुर रहमान और शहादत हुसैन ने 1-1 विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *