लखनऊ, 05 नवम्बर (हि.स.)। झमन लाल शर्मा अंडर 14वीं राज्य स्तरीय ब्वायज हाकी टूर्नामेंट में शनिवार को सात मैच खेले गये। रामपुर व बांदा, पीलीभीत और करमपुर, मेरठ व भदोही, रायबरेली व प्रयागराज, प्रतापगढ़़ और विवेक एकादश, आजमगढ़ और सोलापुर, सहारनपुर और वाराणसी के बीच खेला गया।
पहले मैच में प्रयागराज ने रायबरेली को 7-1 से हरा दिया। आठवें मिनट में ही प्रयागराज की टीम ने पहला गोल दागकर बढ़त बना ली। इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। लगातार बढ़त बनाती गयी। 12वें, 14वें, 46वें, 47वें मिनट में लगातार गोल दागे। 48वें मिनट में रायबरेली ने एक गोल दागकर प्रयागराज को रोकने की कोशिश की लेकिन पुन: 50वें व 54वें मिनट में प्रयागराज ने एक-एक गोल कर सात-एक से मैच को जीत लिया।
वहीं आजमगढ़ ने सीतापुर को बुरी तरह से हराया। आजमगढ़ ने तीसरे मिनट में ही पहला गोल किया। इसके बाद लगातार 50वें मिनट तक 12 गोल कर दिये, जबकि सीतापुर की टीम एक गोल भी नहीं कर सकी। वहीं विवेक एकेडमी ने एएचएस प्रतापगढ़ को पांच-शून्य से मात दी।
वहीं मेरठ ने भदोही को 3-0 से हराया। मेरठ की टीम ने 16वें मिनट में पहला गोल कर दिया। वहीं दूसरा गोल 22वें व तीसरा गोल 44वें मिनट में किया, जबकि भरोही की टीम एक गोल भी नहीं कर सकी। वहीं सहारनपुर व यूपी कालेज वाराणसी के बीच कांटे की टक्कर हुई, जिसमें यूपी कालेज ने पांचवें मिनट में एक गोल किया, जो अंत तक बरकरार रहा। बांदा ने रामपुर को 2-0 से मात देकर बढ़त बना ली। वहीं करमपुर ने पीलीभीत को पांच-शून्य से हरा दिया।