शाजापुर, 4 नवंबर (हि.स.)। महानगरों और विदेशी लोकेशन से सजे बड़े पर्दे के बीच बॉलीवुड की नज़र अब शाजापुर की तंग गलियों और ऐतिहासिक धरोहरों पर पड़ने लगी है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में फिल्मी पर्दे पर शहर की तस्वीर दिख सकती है। इसके लिए बुधवार को ड्रीम वर्ल्ड प्रोडक्शन की टीम ने शहर का अवलोकन किया।
इंदौर से आए ड्रीम वर्ल्ड प्रोडक्शन के एम.डी. हर्ष दवे अपनी टीम के साथ शाजापुर शहर पहुंचे। यहां उन्होंने नगर के किला रोड़, आज़ाद चौक, भैरव टेकरी महुपुरा, रेल्वे स्टेशन के साथ ही अन्य जगहों पर फिल्मों की शुटिंग के लिहाज़ से लोकेशन देखी। हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी से चर्चा में एमडी हर्ष दवे ने बताया कि आने वाले समय में उनके कुछ प्रोजेक्ट हैं जिसके लिए वे वीआर प्रोडक्शन के डायरेक्टर और शहर के युवा राहुल पाटीदार के साथ शाजापुर आए हैं। उन्हे फिल्म के लिहाज़ से कई खुबसूरत स्पॉट पसंद भी आए हैं। हालांकि अभी किसी भी फिल्म का टाइटल तय नहीं है।
बता दें की हर्ष दवे पैड मैन, नीरजा, तेवर सहित अन्य फिल्मों के लिए अपनी टीम के साथ काम कर चुके हैं। टीम के सर्वे के बाद समझा जा रहा है कि यदि सबकुछ टीम के मुताबिक उचित रहा तो जल्दी ही बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर शाजापुर की तस्वीर भी उभरती नजर आएगी।
इस संबंध में ड्रीम वर्ल्ड प्रोडक्शन के एमडी हर्ष दवे का कहना है कि आगामी प्रोजेक्ट के लिए टीम को छोटे शहर और 1980-90 की पुरानी लोकेशन चाहिए। इसके लिए हमने शाजापुर आकर यहां के कुछ स्थानों की विजिट की जिसमें कुछ जगह लोकेशन के लिए मिली भी हैं वहीं कुछ चीजे जो चाहिए उनकी तलाश अभी बाकि है। अगर टीम के मुताबिक लोकेशन मिल जाती है तो प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा।