गोलाघाट (असम), 01 नवंबर (हि.स.)। गोलाघाट जिला के नुमलीगढ़ इलाके में जंगली हाथियों के झुंड को ग्रामीण अपनी जान को जोखिम में डालकर खदेड़ने में जुटे हुए हैं।
नुमलीगढ़ के सला कछारी गांव के पास स्थित चाय बागान में पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों का एक झुंड आश्रय लिए हुए है। जंगली हाथी के झुंड को खदेड़ने में गांव के कुछ युवक अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं।
हाथी को खदेड़ने के दौरान हाथी युवकों पर हमला करने की कोशिश करते देखा जा रहा है। इस तरह के दृश्य लगातार देखे जा रहे हैं। अगर हालात ऐसे रहे तो आने वाले समय में जान माल का भारी नुकसान हो सकता है।
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जंगली हाथी खाद्य की तलाश में पिछले कई दिनों से इलाके में जमकर उपद्रव मचा रहे हैं। इसकी जानकारी वन विभाग को दिए जाने के बावजूद भी वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। जिसकी वजह से लोग काफी डरे हुए हैं।