ब्रिसबेन, 31 अक्टूबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को आईसीसी टी-20 विश्व कप ग्रुप1 के सुपर 12 चरण मुकाबले में आयरलैंड को 42 रन से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाया, जवाब में आयरलैंड की टीम 18.1 ओवर में 137 रनों पर सिमट गई।
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरूआत बेहद ही खराब रही और केवल 25 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। हालांकि एक तरफ से लोरकेन टकर ने पारी को संभाला और अकेले संघर्ष किया। टकर 48 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की बदौलत 71 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका और पूरी टीम 18.1 ओवर में 137 रनों पर सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टॉर्क, एडम जाम्पा ने 2-2 व मार्कस स्टॉयनिस ने 1 विकेट लिया।
इससे पहले आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान एरोन फिंच (63) के बेहतरीन अर्धशतक और मार्कस स्टॉयनिस (35) और मिचेल मॉर्श (28) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए।