झारखंड: लातेहार के बूढ़ा पहाड़ में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

लातेहार, 31 अक्टूबर (हि.स.)। लातेहार के बूढ़ा पहाड़ में सोमवार को पुलिस ने नक्सलियों के द्वारा छुपाए गए भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।

सोमवार को लातेहार पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए डीआईजी राजकुमार लकड़ा और लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बूढ़ा पहाड़ के इलाके में माओवादियों के द्वारा भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद छुपाकर रखे गए हैं। हथियार और गोला-बारूद को माओवादी वापस लेने के लिए भ्रमण शील हैं। इसी सूचना पर स्पेशल ऑक्टोपस ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान बूढ़ा पहाड़ के जोक पानी इलाके में अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा छुपाए गए हथियार और गोला बारूद बरामद हुए। बरामद हथियार और गोला बारूद में एलएमजी राइफल, एसएलआर राइफल, इंसास राइफल, कारबाईन 01 पीस, 303 राइफल 07 पीस, 315 राइफल 09 पीस, 303 की राइफल गोली 474 पीस, 315 राइफल की गोली 402 पीस, देसी ग्रेनाइट 41 पीस (अनप्राइम), आईईडी बम 213 पीस (घटना स्थल पर नष्ट कर दिया गया), देशी यूभीजीएल 01 पीस, 303 राइफल का बोल्ट 05 पीस, एसएलआर राइफल का पिस्टन रड 02 पीस, दूरबीन, जीपीएस, वॉकी टाॅकी (मोटोरोला), एल्युमिनियम नाइट्रेट 02 डब्बा, आमरस स्प्रिंग 20 पीस, कोडेक्स वायर 100 मीटर लगभग, इलेक्ट्रिक वायर 100 मीटर लगभग, लाल बैनर, काली वर्दी 02 सेट समेत अन्य सामान शामिल है।

पुलिस ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। अभी भी पुलिस को सूचना है कि कई स्थानों पर नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए आईडी लगा रखे हैं। पुलिस पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ इलाके में छापामारी अभियान चला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *