अभिनेत्री कंगना रनौत की ‘धाकड़’ इस साल की डिजास्टर फिल्मों की सूची में शिखर पर है। फिल्म कब सिनेमाघरों में आई और कब निकल गई इसका अंदाजा खुद उन्हें भी नहीं हुआ। बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ की टक्कर कार्तिक आर्यन की हिट फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के साथ हुई। इस लड़ाई में ‘धाकड़’ के परखच्चे उड़ गए। कंगना को इसका दर्द अब साल रहा है।
कंगना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस विफलता को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म बहुत ज्यादा हॉलीवुड जैसी बन गई थी। इसलिए लोग ‘धाकड़’ को समझ नहीं पाए। आज का दौर देसी फिल्मों का है जैसे कांटारा और पोन्नियिन सेलवन 1। कंगना ने कहा कि हिंदी सिनेमा भारतीय संस्कृति से बहुत दूर चला गया है। पश्चिमी फिल्मों को बनाने की प्रवृत्ति बढ़ी है। उल्लेखनीय है कि ‘धाकड़’ कंगना के होम प्रोडक्शन की फिल्म है।