कोलकाता, 28 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में शुक्रवार सुबह बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। यहां एक संकरी सड़क पर सामने से आ रहे ट्रक से एक यात्री वाहन की टक्कर में एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई है। घटना जिले के नक्काशीपाड़ा की हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि रायगंज से बथुआडहरी की ओर जा रहे यात्री वाहन की नक्काशीपाड़ा के पास सामने से आ रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गये जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पता चला है कि यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबे समय से काम चल रहा है। बीच में काम बंद हो गया था बावजूद इसके राष्ट्रीय राजमार्ग को संकरा कर सिंगल लेन कर दिया गया। उसी संकरे रास्ते से यात्री वाहन तेज गति से गुजर रहा था और सामने से बहरमपुर की ओर जा रहा ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था जिसकी वजह से दोनों की आमने सामने भिड़ंत हुई है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर नाराजगी जताई है। उनका आरोप है कि यहां कभी भी ट्रैफिक पुलिस की निगरानी नहीं रहती और अमूमन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।