कश्मीरी पंडित देश में शरणार्थी की तरह जीवन यापन के लिए मजबूर : राहुल गांधी

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीरी पंडित देश में शरणार्थी की तरह जीवन यापन करने को मजबूर हैं।

राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि इस वर्ष कश्मीर में 30 टारगेट किलिंग हो चुकी हैं। जम्मू-कश्मीर से पंडितों का पलायन तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने यूपीए द्वारा किए गए अच्छे कामों को बर्बाद कर दिया है। सत्ता में आने से पहले पीएम मोदी इस मुद्दे पर बड़ी-बड़ी बातें करते थे लेकिन इस समय कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर शांत हैं।

उल्लेखनीय है कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी आज कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान जम्मू-कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि वहां लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हैं। कांग्रेस के समय में जम्मू के बाहर जगती टाउनशिप में कश्मीरी पंडितों को बसाने के लिए कलस्टर बनाए गए थे, तब 4500 कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को वहां बसाया गया था। वहां स्थिति सामान्य हो गई थी। लेकिन अब कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को धमकाया जा रहा है। वो अब अपने घर में ही सुरक्षित नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *