नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। दीपवाली को राजधानी दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद कथित रूप से खूब पटाखे फोड़े गए। इस वजह से दिल्ली में हवा खराब स्तर पर पहुंच गई। रात में दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 323 दर्ज किया गया। यह बेहद खराब स्तर होता है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार दिल्ली का कुल एक्यूआई 323 पर था।
अलग-अलग क्षेत्रों में दिल्ली विश्वविद्यालय का एक्यूआई 365 और हवाईअड्डा क्षेत्र का 354 था। मथुरा रोड पर 322 और गुरुग्राम का एक्यूआई 342 था। नोएडा का 305, ग्रेटर नोएडा का 274, फरीदाबाद का 254 और गाजियाबाद 300 एक्यूआई था।
इस बीच दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए केजरीवाल सरकार ने ‘रेड लाइट ऑन और गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इसका मतलब ट्रैफिक लाइट अगर लाल हो तो वाहनों को बंद कर लिया जाए।