कोकराझार जिले में महिला की हत्या

कोकराझार (असम), 21 अक्टूबर (हि.स.)। कोकराझार जिलांतर्गत तामरहाट के बाशबाड़ी में एक महिला की गला काटकर हत्या करने की घटना सामने आई है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया है कि घटना काजीगांव पुलिस थाने के रुपशी पुलिस चौकी के बाशबारी वन क्षेत्र में हुई है। जहां एक महिला की उपद्रवियों द्वारा गला रेतकर हत्या की गयी है।

मृतका की पहचान दपरपुर गांव निवासी इसराबुद्दीन शेख की पत्नी फाजिदा खातून के रूप में हुई है। इसराबुद्दीन शेख धुबरी जिला के तामरहाट थाना क्षेत्र के पगलाहाट पुलिस चौकी के दपपुर गांव का रहने वाला है।

शव के पास से एक धारदार दाव बरामद किया गया है। फिलहाल हत्या की वजह का पता नहीं चल सकी है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।