शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 311 अंक उछला

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी मजबूती बनी नजर आ रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की और खरीदारी के सपोर्ट से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। खरीदारी के सपोर्ट से शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में सेंसेक्स 0.53 प्रतिशत की मजबूती और निफ्टी 0.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,859 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,221 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 638 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 12 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 32 शेयर हरे निशान में और 18 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

पहले 1 घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अपोलो हॉस्पिटल और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 5.95 प्रतिशत से लेकर 1.68 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। जबकि बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और आयशर मोटर्स के शेयर 1.29 प्रतिशत से लेकर 0.80 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स आज 178.46 अंक की मजबूती के साथ 59,381.36 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स को खरीदारों का सहारा मिला, जिसके कारण पहले 10 मिनट में ही सेंसेक्स उछलकर 59,498.26 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

इस उछाल के बाद मुनाफावसूली के चक्कर में हुई बिकवाली की वजह से सेंसेक्स में मामूली गिरावट की स्थिति भी बनी। लेकिन थोड़ी देर बाद ही दोबारा खरीदारी का जोर बन जाने के कारण ये सूचकांक एक बार फिर मजबूती की राह पर चल पड़ा। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10.15 बजे सेंसेक्स 311.26 अंक की मजबूती के साथ 59,514.16 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 58.90 अंक की मजबूती के साथ 17,622.85 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही निफ्टी में मामूली गिरावट आई, लेकिन थोड़ी ही देर में खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक तेजी से ऊपर चढ़ने लगा। शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी उछलकर 17,657.65 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

इस स्तर पर शुरू हुई मुनाफावसूली के कारण निफ्टी की चाल में भी हल्की गिरावट नजर आई, लेकिन खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक एक बार फिर ऊपर चढ़ने लगा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10.15 बजे निफ्टी 76.10 अंक की बढ़त के साथ 17,640.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों होने के बावजूद आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ ही कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 99.12 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,302.02 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 31.20 अंक यानी 0.18 प्रतिशत चढ़ कर 17,595.20 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 95.71 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,202.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 51.70 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,563.95 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *