केंद्र की सहमति पर बिलकिस बानो केस के दोषियों की हुई रिहाई : कांग्रेस

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार की शह पर गुजरात के बिलकिस बानो केस के दोषियों की रिहाई हुई है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि गुजरात के बिलकिस बानो केस के दोषियों की रिहाई केन्द्र सरकार के कहने पर हुई है। इस बात को केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में खुद स्वीकार किया है।

सिंघवी ने कहा कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भी बिलकिस बानो मामले में 11 दोषियों के रिहाई के लिए मना किया था लेकिन केन्द्र सरकार की सहमति के बाद इन्हें रिहा किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गुजरात चुनाव में लाभ लेने के उद्देश्य ने इन दोषियों को रिहा कराया है। इससे पता चलता है कि वह चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि बलात्कार के दोषियों का जेल से छूटने के बाद जिस तरीके से भाजपा की ओर से उनका सम्मान किया गया वह निंदनीय है।

उल्लेखनीय है कि गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बीते दिनों बताया था कि बिलकिस बानो मामले में 11 दोषियों को रिहा उनके अच्छे व्यवहार को देखते हुए किया गया था। राज्य सरकार ने तर्क दिया था कि दोषियों ने 14 साल या उससे अधिक समय तक जेल में रहते हुए अच्छा व्यवहार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *