नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19-20 अक्टूबर को गुजरात का दौरा करेंगे और करीब 15,670 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 19 अक्टूबर को सुबह लगभग 9:45 बजे, महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र, गांधीनगर में डिफेंसएक्सपो 22 का उद्घाटन करेंगे।
दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री अडालज में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करेंगे। दोपहर करीब 3:15 बजे वह जूनागढ़ में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम करीब 6 बजे वह इंडिया अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव 2022 का उद्घाटन करेंगे और राजकोट में कई प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वह शाम करीब 7:20 बजे राजकोट में अभिनव निर्माण प्रथाओं की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री 20 अक्टूबर को सुबह करीब 9:45 बजे केवड़िया में मिशन लाइफ का शुभारंभ करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री केवड़िया में मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 3:45 बजे वे व्यारा में विभिन्न विकास पहलों का शिलान्यास करेंगे।