झारखंड की एथलीट आशा किरण के घर गुमला खेल विभाग ने लगवाया टीवी

गुमला (झारखंड), 15 अक्टूबर (हि.स.)। स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय रिकार्ड बनाने वाली गुमला जिले की एथलीट आशा किरण बरला के कामडारा ब्लॉक के रेड़वा पंचायत अंतर्गत नवाडीह गांव में शनिवार को जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन ने उसकी मां रोसालिया आईन्द को खेल विभाग की ओर से एलईडी टीवी, बैट्री और इन्वर्टर प्रदान किया। अब उसके परिजन और ग्रामीण शनिवार की रात कुवैत में आयोजित एथलीट प्रतिस्पर्धा का सीधा प्रसारण स्पोर्ट चैनल पर देख सकेंगे।

खेल पदाधिकारी हेमलता ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से एथलीट के घर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, जिससे गांव वाले भी घर बैठे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गांव की बेटी के प्रदर्शन का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। रेड़वा पंचायत की मुखिया ख्रीस्टीना लकड़ा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी युवक युवतियां आज खेल के माध्यम से देश व विदेश में झारखंड का नाम रौशन कर रहे हैं। यह क्षेत्र के लिए काफी गर्व की बात है। उन्होंने गांव की दोनों एथलीट बहनें आशा किरण बरला और फ्लोरेंस बरला की सफलता की कामना की।

इस मौके पर एथलीट आशा किरण के भाई आशीष बरला, कोच अनिता होरो समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *