मुंबई, 13 अक्टूबर (हि.स.)। मुंबई में बम विस्फोट करने और प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश का गुमनाम फोन करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस आरोपित से पूछताछ करेगी।
पुलिस के अनुसार पिछले महीने मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक कंट्रोल रूम में एक गुमनाम फोन आया कि मुंबई के कई रेलवे स्टेशनों पर बम विस्फोट किया जाने वाला है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की साजिश रची गई है। इस गुमनाम फोन के बाद मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया और हर जगह छापेमारी की थी। इसी बीच चिंचवड़ पुलिस ने इस मामले में मनोज अशोक हंसे को गिरफ्तार कर लिया। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस को भी आरोपित ने इसी तरह की धमकी संबंधी गुमनाम फोन किया था। पुलिस के अनुसार कड़ी पूछताछ के बाद आरोपित ने फोन करना स्वीकार किया है।
दरअसल, इससे पहले मुंबई के मशहूर ललित होटल को उड़ाने, उद्योगपति मुकेश अंबानी को सपरिवार खत्म करने, होटल ताज को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इसलिए इस मामले की गहन छानबीन की जा रही है।