महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में दो दुर्दांत नक्सली गिरफ्तार

गढ़चिरौली, 08 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने शनिवार को बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत शुक्रवार को दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान पता चला कि ये दोनों दुर्दांत नक्सली हैं। दोनों पर कुल 10 लाख रुपये का इनाम है। इनके नाम सनीराम उर्फ शंकर कृष्णा नरोटे और समुराम उर्फ सूर्या नरोटे हैं। पुलिस ने दोनों को धनोरा तहसील के सावरगांव से गिरफ्तार किया था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर पुलिस अधीक्षक सोमैया मुंडे, अपर पुलिस अधीक्षक समीर शेख, अपर पुलिस अधीक्षक अनुज तारे मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक गोयल ने बताया कि सनीराम नरोटे अक्टूबर 2015 में नक्सलियों के टीपगड़ दलम में शामिल हुआ और 2018 तक डीवीसीएम जोगन्ना के अंगरक्षक के रूप में काम कर रहा था। वह हत्या, आगजनी, मुठभेड़ जैसे कई अपराधों में शामिल था। सरकार ने उस पर 8 लाख का इनाम रखा गया था। वही दूसरा नक्सली समुराम उर्फ सूर्या नरोटे जन मिलिशिया दलम का सदस्य है। वह हत्या, आगजनी, मुठभेड़ आदि के अपराध में शामिल है। सरकार ने उस पर 2 लाख का इनाम रखा था। इन दोनों को नक्सलियों के वरिष्ठ कैडर ने गढ़चिरोली में टोह लेने के लिए भेजा था। पुलिस की पूछताछ में खुद इन नक्सलियों ने इस बात का खुलासा किया है। बतौर अंकित गोयल नक्सली गढ़चिरौली में दोबारा अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इन दो नक्सलियों की गिरफ्तारी से उनके मंसूबे नाकाम हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *