महानवमी के दिन खिले निवेशकों के चेहरे, सेंसेक्स में 1,246 अंक का उछाल

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर (हि.स.)। मंगलवार की महानवमी घरेलू शेयर बाजार के लिए मंगलकारी होती दिख रही है। शेयर बाजार ने आज जबरदस्त मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की और लगातार मजबूती का रुख बनाए हुए है। आज के कारोबार में सेंसेक्स एक बार फिर 57 हजार अंक के दायरे को भी पार करके 58 हजार अंक के दायरे में पहुंचने में सफल रहा। हालांकि बाद में मुनाफावसूली शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक गिरकर 57 हजार अंक के दायरे में पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी ने भी आज 17 हजार अंक के दायरे में पहुंचकर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में दोनों सूचकांक 2 प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 2 घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट में कुल 1,920 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,718 शेयर लिवाली के सपोर्ट से मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 202 शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर नुकसान उठाते हुए लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों की बात करें, तो सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 28 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 2 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 48 शेयर हरे निशान में और 2 शेयर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक, अडाणी पोर्ट्स, अडाणी इंटरप्राइजेज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस में जोरदार तेजी बनी हुई थी। वहीं पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज नुकसान का सामना करते हुए गिरकर कारोबार कर रहे थे।

मजबूत ग्लोबल संकेतों की मदद से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 717.84 अंक की मजबूती के साथ 57,506.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारों ने चौतरफा लिवाली शुरू कर दी, जिसके कारण शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स ने 1000 अंक से अधिक की मजबूती हासिल कर ली। इस मजबूती के बाद बाजार में कुछ देर के लिए मुनाफावसूली का मूड बनता नजर आया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बाजार में फिर लिवाली का जोर बन गया।

लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से सुबह 10:30 बजे तक सेंसेक्स 1,246.88 अंक की उछाल के साथ 58,035.69 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद एक बार फिर मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स नीचे की ओर फिसलने लगा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे सेंसेक्स 1,084.39 अंक की मजबूती के साथ 57,873.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज शानदार मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी 260.10 अंक की मजबूती के साथ 17,147.45 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही चौतरफा लिवाली की मदद से थोड़ी ही देर में निफ्टी ने 17,200 अंक के दायरे को पार कर लिया।

बाजार में कुछ देर के लिए बिकवाली का दबाव भी बना, लेकिन 10 बजे के थोड़ी देर पहले ही एक बार फिर बाजार पर लिवाल हावी हो गए, जिसके कारण निफ्टी 370.20 अंक उछल कर 17,257.55 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी सुबह 11:15 बजे 331.05 अंक की मजबूती के साथ 17,218.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मजबूत ग्लोबल संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में भी तेजी का रुख दिखाते हुए कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 400.74 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की मजबूती के साथ 57,189.55 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 160 अंक यानी 0.95 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,047.00 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 638.11 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,788.81 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 207 अंक यानी 1.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,887.35 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *