03HSPO13 महिला एशिया कप : भारत ने डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर मलेशिया को 30 रन से हराया
सिलहट, 3 अक्टूबर (हि.स.)। भारत ने वर्षा से बाधित महिला एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर मलेशिया को 30 रन से हरा दिया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेजबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बनाए थे। जवाब में मलेशिया की टीम ने 5.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए थे, तभी बारिश शुरू हो गई। उसके बाद मैच शुरू नहीं हो सका। डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर मलेशिया की टीम 30 रन पीछे थी, जिसके बाद भारत को 30 रन से विजयी घोषित कर दिया गया।
182 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की शुरुआत खराब रही और दीप्ति शर्मा ने कप्तान विनिफ्रेड दुराएसिंघम (00) को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद राजेश्वरी गायकवाड़ ने वान जुलिया (01) को आउट कर मलेशिया को दूसरा झटका दिया। मलेशिया की टीम 5.2 ओवर में 16 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी थी तभी बारिश आ गई और मैच का फैसला डकवर्थ लुइस नियम से किया गया। मलेशियाई बल्लेबाज मास इल्यसा 14 और एल्सा हंटर 1 रन बनाकर नाबाद रहीं।
भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 181 रन बनाए। भारत के लिए सब्भिनेनी मेघना ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी लगाते हुए 69 रन बनाए, जबकि शेफाली वर्मा ने 46 और रिचा घोष ने 33 रन बनाए।
मलेशियाई टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत को सब्भिनेनी मेघना और शेफाली वर्मा ने अच्छी शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 116 रन जोड़े।
इसी स्कोर पर विनिफ्रेड दुराएसिंघम ने मेघना को आउट का भारत को पहला झटका दिया। मेघना ने 53 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की बदौलत 69 रन बनाए। 19वें ओवर में 158 के कुल स्कोर पर शेफाली 39 गेंदों में 46 रन बनाकर नूर दानिया सुहाडा की शिकार बनीं। इसके बाद बल्लेबाजी करने आईं किरण नवगिरे कुछ खास नहीं कर सकीं और बिना खाता खोले सुहाडा की दूसरी शिकार बनीं। राधा यादव भी केवल 8 रन बनाकर दुराएसिंघम का दूसरा शिकार बनीं। इसके बाद रिचा घोष और दयालन हेमलता ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और भारतीय टीम को 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। घोष 19 गेंदों पर 33 और हेमलता 4 गेंदों पर 10 रन बनाकर नाबाद रहीं।
मलेशिया की ओर से विनिफ्रेड दुराएसिंघम और नूर दानिया सुहाडा ने 2-2 विकेट लिया।