Stock Market:बिकवाली के दबाव में गिरकर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 743 अंक तक लुढ़का

03HBUS6 बिकवाली के दबाव में गिरकर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 743 अंक तक लुढ़का

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (हि.स.)। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही घरेलू शेयर बाजार में आज चौतरफा बिकवाली हुई। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार ने आज सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की, लेकिन दिन भर के कारोबार के दौरान बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक 1 प्रतिशत से भी ज्यादा गिरकर बंद हुए। दिन भर हुई बिकवाली के कारण सेंसेक्स एक बार फिर 56 हजार अंकों के दायरे में और निफ्टी 16 हजार अंकों के दायरे में पहुंच कर बंद हुए।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद फार्मास्यूटिकल सेक्टर को छोड़ कर शेयर बाजार के सभी सेक्टोरल इंडेक्सों में गिरावट दर्ज की गई। ऑटोमोबाइल, मेटल और एफएमसीजी सेक्टर में आज बिकवाली का सबसे अधिक दबाव बना रहा। वहीं रियल्टी, एनर्जी आईटी सेक्टर के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी दिनभर दबाव में कारोबार करते नजर आए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 23 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 57,403.92 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनटों में बाजार में हुई मामूली खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स उछलकर 57,454.84 अंक तक पहुंचा, लेकिन उसके बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई। हालांकि बीच-बीच में बाजार में मामूली खरीदारी का रुख भी बनता नजर आया, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा था कि सेंसेक्स संभल नहीं सका और लगातार नीचे गिरता चला गया।

सुबह 11 बजे के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लिवाली करके शेयर बाजार को संभालने की कोशिश की, जिसकी वजह से दोपहर 1 बजे तक सेंसेक्स रिकवरी करने की कोशिश करता रहा। लेकिन इसके बाद शुरू हुई चौतरफा बिकवाली ने एक बार फिर इस सूचकांक को गिरने के लिए मजबूर कर दिया। लगातार हो रही बिकवाली की वजह से सेंसेक्स 743.52 अंक का गोता लगाकर आज के सबसे निचले स्तर 56,683.40 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में इंट्रा-डे सेटेलमेंट की वजह से सेंसेक्स निचले स्तर से थोड़ा ऊपर उठकर 638.11 अंक की कमजोरी के साथ 56,788.81 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी 7.75 अंक की मामूली मजबूती के साथ 17,102.10 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती मिनट में हुई खरीदारी के कारण ये सूचकांक उछलकर 17,114.65 अंक तक पहुंचा, लेकिन उसके बाद बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई।

दोपहर करीब 11 बजे तक बिकवाली के दबाव में निफ्टी लगातार गिरता रहा। इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी करके शेयर बाजार को सहारा देने की कोशिश की, जिसके कारण अगले 2 घंटे तक निफ्टी की स्थिति में कुछ सुधार होता नजर आया। लेकिन दोपहर 1 बजे के थोड़ी देर बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने एक बार फिर तेज बिकवाली शुरू कर दी, जिसकी वजह से ये सूचकांक 238.80 अंक टूट कर आज के सबसे निचले स्तर 16,855.55 अंक तक पहुंच गया। आखिरी आधे घंटे के कारोबार के दौरान दिन के सौदों के निपटारे के लिए हुई खरीदारी की वजह से निफ्टी की स्थिति में कुछ सुधार भी आया और इस सूचकांक ने 207 अंक की कमजोरी के साथ 16,887.35 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

दिनभर हुई खरीद बिक्री के दौरान आज शेयर बाजार में कुल 2,002 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 662 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में और 1,340 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में बंद हुए। जहां तक स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों की बात है, तो सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 4 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि 26 शेयर गिरकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 9 शेयर हरे निशान में और 41 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी 4.42 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लैब 1.94 प्रतिशत, सिप्ला 1.42 प्रतिशत, बीपीसीएल 1.31 प्रतिशत और कोल इंडिया 1.27 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर अडाणी इंटरप्राइजेज 8.64 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 5.67 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 4.42 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 3.18 प्रतिशत और टाटा कंस्ट्रक्शन 3.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *