03HNAT28 बीएसएफ ने हरामीनाला से पाकिस्तानी नाव जब्त की
नई दिल्ली, 03 अक्टूबर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक हरामीनाला इलाके से एक पाकिस्तानी मछली पकडने वाली नाव जब्त की है। जबकि मछुआरे सुरक्षा बल को देखकर फरार होने में कामयाब रहे। फिलहाल बीएसएफ के जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है। दिल्ली बीएसएफ मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को बीएसएफ के जवानों ने हरामीनाला इलाके में कुछ पाकिस्तानी मछली पकडने वाली नौकाओं और मछुआरों की आवाजाही देखी।
सतर्क बीएसएफ दल तुरंत मौके पर पहुंचे और भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास करते हुए अंतर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक हरामीनाला से एक पाकिस्तानी मछली पकडने वाली नाव (इंजन फिटेड) को जब्त किया। बीएसएफ दल को अपनी ओर आता देख मछुआरे नाव छोडकर पानी में कूद पडे और पाकिस्तान की तरफ चले गए। वहीं जब्त की गई नाव की गहन तलाशी ली गई और मछली पकडने के उपकरण के अलावा कुछ भी संदिग्ध सामग्री नही मिली।