नई दिल्ली,01अक्टूबर (हि.स.) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शनिवार) देश में 5जी सेवा शुरू करेंगे। राष्ट्र में 5जी सेवा शुरू होने से संचार क्रांति के नए युग की शुरुआत होगी। इससे सीम लेस कवरेज, हाई डेटा रेट, लो लेटेंसी और अत्यधिक विश्वसनीय संचार प्रणाली की सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री 5जी सेवाओं की शुरुआत प्रगति मैदान में सुबह 10 बजे आयोजित होने वाले इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 के छठे संस्करण के उद्घाटन समारोह में करेंगे। इस कांग्रेस का समापन 04 अक्टूबर को होगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार वो दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में शनिवार सुबह 10 बजे 5जी सेवाओं की शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर देश के तीन प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटर भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सुविधा के शुभारंभ के दौरान दिल्ली के द्वारका सेक्टर 25 में मेट्रो के आगामी स्टेशन की भूमिगत सुरंग से 5जी सेवाओं के कामकाज का प्रदर्शन भी देखेंगे।
इस बीच भारती एयरटेल और रिलायंस जियो ने प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और गृह प्रदेश गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को 5जी मोबाइल सेवा लॉन्च करने की घोषणा की है। दोनों राज्यों में प्रदेश के मुख्यमंत्री इन स्थानों पर मौजूद होंगे।
आज 5जी लॉन्चिंग के दौरान रिलायंस जियो मुंबई के एक स्कूल के एक शिक्षक को महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा में तीन अलग-अलग स्थानों के विद्यार्थियों से जोड़ेगी। यह प्रदर्शित करेगा कि कैसे 5जी शिक्षकों को छात्रों के करीब लाकर उनके बीच की फिजिकल दूरी को मिटाकर शिक्षा की सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही यह स्क्रीन पर ऑगमेंटेड रियलिटी की शक्ति को भी प्रदर्शित करेगा।