PMGKAY:पीएमजीकेएवाई सहित अन्य योजनाओं के लिए देश में पर्याप्त खाद्यान्न भंडार : केन्द्र सरकार

30HNAT60 पीएमजीकेएवाई सहित अन्य योजनाओं के लिए देश में पर्याप्त खाद्यान्न भंडार : केन्द्र सरकार

नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। केन्द्र सरकार ने कहा है कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के पास राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए), अन्य योजनाओं और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) की अतिरिक्त आवश्यकता को पूरा करने के लिए खाद्यान्न का पर्याप्त भंडार है।

उल्लेखनीय है कि हाल में ही केन्द्र सरकार ने पीएमजीकेएवाई योजना को तीन महीने का विस्तार देने का निर्णय लिया है।

खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का कहना है कि आज की तारीख में एफसीआई के पास सेंट्रल पूल में लगभग 232 लाख मैट्रिक टन (एलएमटी) गेहूं और 209 एलएमटी चावल है। 1 अप्रैल 2023 को एनएफएसए, अन्य कल्याणकारी योजनाओं और पीएमजीकेएवाई के सांतवें चरण के तहत स्टॉक की आवश्यकता को पूरा करने के बाद भी एफसीआई के पास बफर मानदंडों से अधिक स्टॉक होगा।

यह अनुमान है कि 1 अप्रैल 2023 तक, लगभग 113 एलएमटी गेहूं और 236 एलएमटी चावल सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद केंद्रीय पूल में 75 एलएमटी गेहूं और 136 एलएमटी चावल उपलब्ध होगा।

पीएमजीकेएवाई के लिए अतिरिक्त आवश्यकता को पूरा करने के लिए एफसीआई पूरी तरह से तैयार है और देश के सभी क्षेत्रों में खाद्यान्न की आपूर्ति के लिए अधिशेष से घाटे वाले क्षेत्रों में स्टॉक की आवाजाही में तेजी लाई जाएगी।

पीएमजीकेएवाई के सातंवें चरण (अक्टूबर 2022 से दिसंबर 2022) के तहत एनएफएसए के तहत कवर किए गए 79.75 करोड़ लाभार्थियों के बीच अक्टूबर 2022 से दिसंबर 2022 के दौरान कुल 119.62 एलएमटी खाद्यान्न (21.01 एलएमटी गेहूं और 98.61 एलएमटी चावल) वितरित किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *