Amitabh Bachchan:महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर होगा फिल्म फेस्टिवल का आयोजन

30HENT10 महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर होगा फिल्म फेस्टिवल का आयोजन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस साल 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मनाएंगे। इस खास मौके पर महानायक के सम्मान में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाने के लिए फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक 4 दिवसीय फिल्म महोत्सव का आयोजन करने का फैसला किया है। महोत्सव के दौरान उनकी 11 फिल्मों को भारत के 17 शहरों में दिखाया जाएगा।

अमिताभ बच्चन की इन यादगार फिल्मों में डॉन , काला पत्थर,कालिया, कभी-कभी,अमर अकबर एंथोनी, नमक हलाल,अभिमान, दीवार, मिली, सत्ते पे सत्ता, चुपके-चुपके शामिल हैं।

अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का वर्कहोलिक मैन भी कहा जाता है। अमिताभ बच्चन लगभग पांच दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं और अब भी बॉलीवुड में सक्रिय है। इस उम्र में वह काफी एनर्जेटिक हैं और अच्छे -अच्छे यंगस्टर को कड़ी टक्कर देते हैं। वे इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 को होस्ट कर रहे हैं। वहीं अगर बात करें उनकी आगामी फिल्मों की तो इनमें गुडबाय, ऊंचाई, बटरफ्लाई आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *